चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, एक की मौत
शब्द : 129 -------- सांबा/जम्मू, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में चेकिंग कर रही

शब्द : 129 -------- सांबा/जम्मू, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रविवार को पुलिस को पशु तस्करों के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक योग राज सिंह अपनी टीम के साथ सुपवाल इलाके में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच जब एक तेज रफ्तार मिनी कैरियर को रोकने की कोशिश की गई तो वाहन चालक ने बेरिकेड उड़ाते हुए पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी और भाग निकला।
हादसे में योग राज सिंह की मौत हो गई जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल है। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर लावारिस हालत में खड़े वाहन को जब्त कर लिया है जबकि चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।