कार्य में शिथिलता बरतने पर दुद्धी चौकी प्रभारी निलंबित
Jaunpur News - सोनभद्र, संवाददाता। दुद्धी कस्बे में तैनात चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र यादव को कार्य में

सोनभद्र, संवाददाता। दुद्धी कस्बे में तैनात चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र यादव को कार्य में शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने के मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने निलंबित कर दिया है। गश्त नहीं करने से चोरी होने, अपने उच्चाधिकारी के निर्देशों का अवहेलना करने के माले में कार्रवाई की गई। निलंबन तक वह पुलिस लाइन से संबद्ध रहेंगे। दुद्धी कस्बे में शुक्रवार की रात अर्जुन सिंह के घर में घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों रूपये आभूषण की चोरी कर लिया था। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने मामले की जांच करते हुए जल्द ही खुलाशा किए जाने का आश्वासन दिया था।
साथ ही उन्होंने कहा था कि इसमें अगर किसी पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जांच में कस्बा चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने निलंबित कर दिया। एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से जारी किए गए निलंबन आदेश में कहा गया कि कि चौकी इंचार्ज के विरूद्ध कई गंभीर आरोप संज्ञान में आए हैं। पुलिस चौकी कस्बा दुद्धी पर नियुक्त एसआई सुभाष यादव को निर्देशित किये जाने के बावजूद भी रात्रि गस्त में न जाकर शिथिलता बरतने के कारण थाना दुद्धी अंतर्गत अर्जुन सिंह पुत्र बंशधारी, निवासी ग्राम धनौरा के घर चोरी हो गई। चोरी की घटना घटित होने एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना दुद्धी द्वारा इन्हें ड्यूटी पर जाने के लिये बताने पर आक्रोशित होकर वार्ता किये जाने, पद के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने का आरोप में निलंबन किया जा रहा है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि चौकी इंचार्ज पर लगे आरोप इतने गंभीर प्रकृति के हैं कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम-17 (1) के प्रावधानों के अन्तर्गत आपको तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करते हुए चौकी इंचार्ज के विरूद्ध विभागीय जांच प्रारंभ है। निलंबन अवधि में सुभाष यादव पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिए गए हैं और बिना अनुमति प्राप्त किए जिला मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगाई गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि लापरवाही व शिथिलता बरतने में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।