Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCommunity Leader Arvind Kumar Sinha Passes Away Remembered for JP Movement Involvement
जेपी सेनानी व समाजसेवी का निधन
शहर के महारानी रोड सरस्वती स्थान के निवासी समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा उर्फ मगन बाबू का निधन शनिवार को हुआ। वे जेपी आंदोलन के सक्रिय सदस्य रहे और जेल भी जा चुके थे। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 25 May 2025 06:27 PM

शहर के महारानी रोड सरस्वती स्थान के पास के रहने वाले जेपी सेनानी व समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा उर्फ मगन बाबू का निधन शनिवार को हो गया। उनके निधन पर इलाके के साथ ही विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने शोक जताया है। परिवार के सदस्य अजय कुमार अम्बष्ट ने बताया कि वे जेपी आंदोलन के सक्रिय सदस्य रहे। आंदोलन के दौरान जेल भी जा चुके हैं। उन्हें पेंशन भी मिल रहा था। करीब एक साल से बीमार थे। शनिवार को महरानी रोड स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।