Teenager Commits Suicide in Kanpur Due to Mental Illness Struggles कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर छात्र ने फांसी लगा दी जान, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTeenager Commits Suicide in Kanpur Due to Mental Illness Struggles

कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर छात्र ने फांसी लगा दी जान

Kanpur News - कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर छात्र ने फांसी लगा दी जान कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर छात्र ने फांसी लगा दी जान

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर छात्र ने फांसी लगा दी जान

कानपुर। कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले एक साल से मानसिक रोग से ग्रसित था। बेटे के शव को फंदे से झूलता देख मां बदहवास हो गई। बारासिरोही निवासी रमाकांती कश्यप का 18 वर्षीय बेटा सुफल कश्यप इंटर का छात्र था। परिवार में एक बड़ा भाई सुमित व दो बड़ी बहन शुभी व छवि हैं। जबकि, पिता श्याम बाबू का करीब 19 साल पहले निधन हो चुका है। मामा पिंटू ने बताया कि भांजा सुफल मानसिक रोग से ग्रसित था, जिसका पिछले एक साल से हैलट में इलाज चल रहा था।

इस दौरान आराम न मिलने पर रविवार सुबह प्रथम तल में सुफल ने पंखे के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नहाने की बात कहकर ऊपर गया था। बहन के आवाज देने पर जब वह नीचे नहीं आया तो रमाकांती ने ऊपर जा देखा, उसका शव फंदे से झूल रहा था। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर युवक ने जान दी। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।