कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर छात्र ने फांसी लगा दी जान
Kanpur News - कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर छात्र ने फांसी लगा दी जान कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर छात्र ने फांसी लगा दी जान

कानपुर। कल्याणपुर में बीमारी से ऊबकर इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले एक साल से मानसिक रोग से ग्रसित था। बेटे के शव को फंदे से झूलता देख मां बदहवास हो गई। बारासिरोही निवासी रमाकांती कश्यप का 18 वर्षीय बेटा सुफल कश्यप इंटर का छात्र था। परिवार में एक बड़ा भाई सुमित व दो बड़ी बहन शुभी व छवि हैं। जबकि, पिता श्याम बाबू का करीब 19 साल पहले निधन हो चुका है। मामा पिंटू ने बताया कि भांजा सुफल मानसिक रोग से ग्रसित था, जिसका पिछले एक साल से हैलट में इलाज चल रहा था।
इस दौरान आराम न मिलने पर रविवार सुबह प्रथम तल में सुफल ने पंखे के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नहाने की बात कहकर ऊपर गया था। बहन के आवाज देने पर जब वह नीचे नहीं आया तो रमाकांती ने ऊपर जा देखा, उसका शव फंदे से झूल रहा था। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर युवक ने जान दी। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।