सड़क हादसे में मौत के मामले में केस दर्ज
काशीपुर। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर ट्रैक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र की पै

काशीपुर। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र की पैगा चौकी में ग्राम कटैया निवासी वाजिद हुसैन पुत्र शाहिद हुसैन ने तहरीर देकर कहा कि 22 मई को उसका भाई नईम अली बाइक से अपने घर से महुआखेड़ागज जा रहा था। रात आठ बजे जब वह मेट्रो प्लाईवुड फैक्ट्री से थोड़ा आगे, धर्मकांटे के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से गलत साइड में लाकर उसकी भाई की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां से रेफर होने के बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।