Amanath Yatra 2023 Baba Amarnath Service Committee Plans 19th Langar इटावा में बर्फानी सेवा समिति श्रीनगर में इस बार लगाएगी 19 वां भंडारा, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsAmanath Yatra 2023 Baba Amarnath Service Committee Plans 19th Langar

इटावा में बर्फानी सेवा समिति श्रीनगर में इस बार लगाएगी 19 वां भंडारा

Etawah-auraiya News - बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की बैठक में इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान 19 वां भंडारा लगाने की योजना बनाई गई। यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। भक्तों को भंडारा व्यवस्था में सहयोग करने के लिए समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 25 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में बर्फानी सेवा समिति श्रीनगर में इस बार लगाएगी 19 वां भंडारा

बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की बैठक रविवार को समिति के शादीलाल धर्मशाला स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में पंचमुखी हनुमान मंदिर श्रीनगर कश्मीर में इस बार अमरनाथ यात्रा के समय 19 वां भंडारा लगाने की सहमति के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई । समिति के मंत्री बृजेश मिश्रा ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि सभी भक्तों के सहयोग से अमरनाथ यात्रियों की सेवा की जाएगी। इस बार अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। पंचमुखी हनुमान मंदिर पर 3 जुलाई से ही समिति का भंडारा भी शुरू हो जाएगा।जो भक्त भंडारा व्यवस्था में सहयोग करना चाहते है वो समिति के कार्यालय शादीलाल धर्मशाला पर आकर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकते है और क्षेत्रीय प्रभारी के पास 20 जून तक जमा कर सकते है।

बैठक में इन्द्र नारायण पांडेय, संजीव पोरवाल, राम प्रकाश सविता, श्याम सिंह वर्मा, ब्रजेश मिश्रा, संजय पोरवाल, सुशील पोरवाल, मनोज राठौर, शैलेन्द्र सक्सेना, राजकुमार अग्निहोत्री, अरविन्द उपाध्याय, रूप किशोर अग्रवाल, शशांक मिश्रा, आलोक गुप्ता, विवेक रंजन गुप्ता, गोविंद माधव दुबे, रणवीर चौहान, सर्वेश चौहान, अशोक मिश्रा, नागेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।