सोमवती अमावस्या आज, गंगा घाटों पर स्नान को उमड़ेंगे श्रद्धालु
Agra News - सोमवती अमावस्या के दिन सोरों के हरिपदी गंगा, लहरा और कादरगंज घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे। पुलिस ने यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए हैं। श्रद्धालु...

सोमवती अमावस्या के दिन सोमवार को सोरों की हरिपदी गंगा समेत लहरा, कछला व कादरगंज घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आएंगे। पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए मथुरा-बरेली हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। रविवार की शाम से ही राजस्थान, मध्यप्रदेश व आस-पास से सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सोरों पहुंचना शुरू हो गया। सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व की वजह से तीर्थ नगरी के गेस्ट हाउस, धर्मशालाएं पहले से ही बुक हो चुकी थीं।
तीर्थ नगरी में पुरोहितों ने भी यजमानों के ठहरने के लिए व्यवस्था कीं। सोमवार के दिन राजस्थान, मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालु पूर्वजकों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान व धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। सोरों की हरिपदी गंगा, लहरा व कादरगंज घाट पर भी सुबह से ही स्नान पर्व शुरू होगा। सोमवार को गंगा घाट पर दोपहर बाद तक श्रद्धालु गंगा स्नान व धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। पुलिस ने भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए हरिपदी गंगा, लहरा व कादरगंज घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की है। राजस्थान व मध्यप्रदेश से सोरों आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को मेला मैदान में बनी पार्किंग में खड़े होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।