Bauxite Coal Workers Union INTC Meeting Held in Lohardaga with Dheeraj Prasad Sahu तीन सौ ट्रक मालिक वर्कर्स यूनियन में हुए शामिल, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsBauxite Coal Workers Union INTC Meeting Held in Lohardaga with Dheeraj Prasad Sahu

तीन सौ ट्रक मालिक वर्कर्स यूनियन में हुए शामिल

लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या दस--25 मई तीन सौ ट्रक मालिक वर्कर्स यूनियन

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 25 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
तीन सौ ट्रक मालिक वर्कर्स यूनियन में हुए शामिल

लोहरदगा, संवाददाता। बाक्साइट कोल वर्कर्स यूनियन इंटक का मिलन समारोह रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सह यूनियन के महासचिव धीरज प्रसाद साहू की मौजूदगी में थाना रोड में आयोजित किया गया। इसमें पाखर से रिचूघुटा तक चलने वाले बाक्साइट ट्रक आनरों के संगठन आदर्श मोटर सहयोग समिति लिमिटेड किस्को का विलय इंटक यूनियन में हुआ। पाखर से लोहरदगा चलने वाले ट्रकों के एसोसिएशन पाखर लोहरदगा† ट्रक आनर एसोसिएशन के सभी ट्रक मालिक भी आदर्श मोटर्स सहयोग समिति किस्को के अध्यक्ष के रवैये से परेशान होकर छोटानागपुर बाक्साइड एंड कोल वर्कर्स- इंटक यूनियन में शामिल हुए। सभी का स्वागत माला पहनाकर धीरज प्रसाद साहू ने स्वागत किया।

लगभग 300 ट्रक मालिकों का स्वागत करते हुए धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह एक शुरुआत है। पिछले दिनों पाखर के सभी श्रमिक जो इंटक से छूटे हुए थे वे इंटक में शामिल हुए। आने वाले समय में बॉक्साइट एवं कोयला में सभी जगह छोटानागपुर बाक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन बखूबी अपना दायित्व निभाएगी। सभी एकजुट रहें, हम सभी मिलकर किसी भी लड़ाई को जीत सकते हैं। मजदूर संघ को मजदूरों की हित के लिए संघर्ष करना चाहिए तो कुछ लोग हमलोगों से ही लड़ाई लड़ रहे हैं। इंटक में बाहरी नेता बने हुए हैं। झारखण्ड के लोग गुलामी बन कर नहीं रह सकते हैं। इसलिए वर्षो से क्या सदियों से छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन ही मजदूरों का असली यूनियन और उनका हक़ हकूक दिलाता आया है। ट्रक आनर रामावतार ने कहा कि धीरज प्रसाद साहू नहीं होते तो बिमरला माइंस में बाहरी ट्रक दाखिल हो जाते। शनिचरवा किसान, इसरार अंसारी, कंवलजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल आदि ने अपने विचार रखे। मिलन समारोह में युनुस अंसारी , इकरामुल अंसारी, मनान अंसारी,आजाद अंसारी, शाहनवाज अंसारी,बेलाल अंसारी,अफरोज अंसारी,सुनील भगत, पंकज सिंह, मुंद्रिका यादव, आरिफ खान बबलू, इरशाद खान, निश्चय वर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।