Severe Storm and Rain Causes Power Outage and Train Delays in City चन्दौसी में हुई तेज बारिश छह घंटे गुल रही बिजली, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSevere Storm and Rain Causes Power Outage and Train Delays in City

चन्दौसी में हुई तेज बारिश छह घंटे गुल रही बिजली

Sambhal News - रविवार सुबह आई आंधी और बारिश ने पूरे शहर की बिजली गुल कर दी। सुबह 12 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण कई ट्रेनें भी लेट हुईं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 25 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
चन्दौसी में हुई तेज बारिश छह घंटे गुल रही बिजली

रविवार सुबह आई आंधी और बारिश ने पूरे शहर की बिजली गुल कर दी। सुबह 12 बजे तक शहर और देहात में किसी भी इलाके में बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो पाई थी। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना पड़ा। सुबह पांच बजे जब लोगों की आंख खुली तो आसमान में घने बादल छाए हुए थे और बिजली चमक रही थी। ऐसा लग रहा था कुछ ही पलों में बारिश शुरू हो जाएगी। करीब 15 मिनट आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी बारिश आने से पूर्व ही शहर की बिजली गुल हो गई। बारिश रुकने के बाद बाधित बिजली आपूर्ति सुचारू कराने के लिए तमाम बिजली अफसर और कर्मचारी जुट गए।

बारिश भले ही कुछ समय के लिए हुई हो, लेकिन बिजली कई घंटे के लिए गुल हो गई। दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। हालांकि बिजली कर्मचारी व अधिकारी बारिश व आंधी थमने के बाद ही बिजली आपूर्ति सूचारू करने में जुट गए थे। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह पानी की अधिक आवश्यकता होती है। लोग सुबह ताजा पानी के लिए समरसेबिल आदि चलाते हैं, लेकिन बिजली न होने से पानी नहीं मिल सका। जिससे रोजमर्रा के कार्यो करने में लोगों को काफी परेशानी हुई। 12 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई, लेकिन ट्रिपिंग करती रही। बारिश-आंधी के कारण कई ट्रेनें हुईं लेट रविवार की सुबह हुई बारिश और तेज आंधी के कारण इसका प्रभाव ट्रेनों के संचालन पर पड़ा। सुबह 6.50 पर आने वाली दिल्ली बरेली पैंसेजर ट्रेन दो घंटे देरी से चन्दौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं मुरादाबाद से चलकर बरेली जाने वाली पैंसेजर ट्रेन भी आधा घंटे देरी से चन्दौसी पहुंची। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक वह बरेली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।