Dhaka Faces Recurrent Illegal Encroachments Causing Traffic Chaos अतक्रिमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे अतक्रिमण कर दो से ढाई घंटे तक भीषण जाम लगी रही, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDhaka Faces Recurrent Illegal Encroachments Causing Traffic Chaos

अतक्रिमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे अतक्रिमण कर दो से ढाई घंटे तक भीषण जाम लगी रही

ढाका में 10 मई को अवैध अतक्रिमण हटाने के बाद 15 दिन भी नहीं बीते हैं कि एक बार फिर से सड़क किनारे अतक्रिमण हो गया है। इससे ढाकावासियों को दो से ढाई घंटे तक जाम का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने पुनः...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 25 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
अतक्रिमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे अतक्रिमण कर दो से ढाई घंटे तक भीषण जाम लगी रही

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में अतक्रिमण हटे हुए अभी पंद्रह दिन भी नहीं हुए है कि एक बार फिर अतक्रिमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे अतक्रिमण कर लिया गया है। अतक्रिमण की वजह से ढाकावासी परेशान हैं। अतक्रिमण से अक्सरहां दो से ढाई घंटे तक भीषण जाम की समस्या रहती है। इसमें आम से लेकर खास तक फंसे रहते हैं। जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गांधी चौक पर ही लीची बेचे जाने से भी जाम की समस्या हो रही है। लेकिन इसपर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। ढाका गांधी चौक से आईबी तक मुख्य सड़क के किनारे अस्थायी रूप से ठेला, चौकी, गुमटी रख अतक्रिमण कर लिया गया है।

इसके अलावे दुकानदार द्वारा एस्बेस्टस गिराकर भी अतक्रिमण किया जाता है। सड़क किनारे दुकान लगाने से किसी भी वाहन को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कई बार इन दुकानदारों को अतक्रिमण खाली कराया गया। लेकिन एक दो दिन बाद पुन: वहीं स्थिति हो जाती है। अभी 10 मई को ही ढाका में अतक्रिमण हटाया गया था। लेकिन अभी पंद्रह दिन भी नहीं बीते है कि पुन: अतक्रिमण की चपेट में ढाका आ गया है। अतक्रिमण हटाने के साथ साथ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल की गयी थी। जो भी दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान लगाते है उनमें से कई की दुकानें पीछे की तरफ भी है । लेकिन वे उस दुकान में अपनी दुकानदारी नहीं कर सड़क किनारे अवैध रूप से चौकी, ठेला रख दुकान लगाते है। जब भी अतक्रिमण हटाने की कार्रवाई होती है तो वे लोग अपनी दुकान हटा लेते है और एक दो दिन बाद पुन: दुकान लगा देते है। प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी इससे अनजान बनी रहती है। अतक्रिमण की वजह से जाम में फंसने पर विधि व्यवस्था की भी समस्या खड़ी होती है। कोई घटना दुर्घटना होने पर पुलिस की गाड़ी या एम्बुलेंस भी फंसी रहती है। अतक्रिमण हटाये जाने के बाद फुटपाथी दुकानदारों के लिए नगर प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किये जाने से इन अस्थायी दुकानदारों के समक्ष भी दुकानदारी करना एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। ढाका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अतक्रिमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। पिछली बार अतक्रिमण हटाने के क्रम में अवैध दुकानदारों से आठ हजार रूपये जुर्माना की वसूल की गयी थी। पुन: जुर्माना वसूल की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।