Jain Youth Federation Hosts Cultural Camp for Children in Uttar Pradesh बच्चे संस्कारवान होंगे तो देश करेगा तरक्की, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsJain Youth Federation Hosts Cultural Camp for Children in Uttar Pradesh

बच्चे संस्कारवान होंगे तो देश करेगा तरक्की

Muzaffar-nagar News - बच्चे संस्कारवान होंगे तो देश करेगा तरक्की

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 25 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे संस्कारवान होंगे तो देश करेगा तरक्की

रविवार को जैन संस्कृति एवम नैतिक संस्कार के दूसरे दिन श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन खतौली व संयुक्त तत्वावधान उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार के सान्निध्य में आयोजित शिविर में बच्चों ने जिनेन्द्र भगवान की पूजन सीखी। जैन संस्कारों की कक्षा इंदौर से पधारे सुमित शास्त्री ने ली । बच्चों को बताया गया कि उन्हें अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिए। हैदराबाद से पधारे डॉ पुनीत जैन ने बताया कि जीवन मे यदि सच्चा सुख प्राप्त करना है तो निजस्वरूप में लीन होना होगा। जैन मुनि मन वचन काय से सभी प्रकार की हिंसा के त्यागी होते हैं वे वीतरागी व हितोपदेशी होते हैं।

शिविर में मौजूद सभी को सुंदर किट का वितरण प्रेमलता जैन धर्मपत्नि सुरेन्द्र कुमार जैन पूर्व चेयरमैन नगरपालिका के परिवार की ओर से किया गया। शाम को प्रवचन के बाद वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों द्वारा चंद्रगुप्त के 16 सपने नामक नृत्य नाटिका का सफल मंचन किया गया ,जिसमें विशेष सहयोग रीतू जैन, सोनम जैन, विदेह जैन का रहा। कार्यक्रम में , कलपेंद्र जैन,राजकुमार जैन,राहुल जैन,मुकेश जैन हितेश जैन मनोज आढ़ती अनन्त वीर्य जैन मदन जैन निशांत जैन,विनय जैन,सुशील जैन मंडी संजय दादरी,अंकित अशोक संजय,सुरेन्द्र घड़ी वाले ,सुनील ठेकेदार ,हरिश्चंद्र जैन कुलदीप,रजनी,शैलबाला,रीतू शिल्पी,संगीता,अंजू,अंजलि मृदुला जैन आदि सैंकड़ों की संख्या में जैंन श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।