मेडिकल में गलत एमआरआई करने का आरोप
मुजफ्फरपुर के एसकेएमएसएच में एक मरीज अर्पण कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी बाएं घुटने की जगह दाएं घुटने की एमआरआई की गई। डॉक्टर ने उसे बाएं घुटने की जांच के लिए कहा था, लेकिन रिपोर्ट में दाएं घुटने का...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 06:26 PM

मुजफ्फरपुर। एसकेएमसएच में एमआरआई कराने गए एक मरीज अर्पण कुमार ने बाएं घुटने की जगह दाएं घुटने की एमआरआई कर देने का आरोप लगाया है। मरीज सहबाजपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि डॉक्टर ने उसे बाएं घुटने की एमआरआई जांच लिखी थी, लेकिन जब एमआरआई की रिपोर्ट आई तो उसमें दाएं घुटने की बात लिखी थी। इसकी शिकायत जब प्रबंधन से की गई तो बताया कि जांच बाएं घुटने की ही हुई है रिपोर्ट में टाइप करने में दायां घुटना लिख दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।