दुकानदार पर जानलेवा हमला,गंभीर घायल
Muzaffar-nagar News - दुकानदार राकेश के बेटे इंशात पर पांच-छह युवकों ने जानलेवा हमला किया। वह दवाई लेने जा रहा था। युवकों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद लोगों ने मदद नहीं की, लेकिन बाद में उसे अस्पताल ले...

दवाई लेने जा रहे दुकानदार पर पांच छह युवकों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का उपचार अस्पताल में कराया गया। दी गई तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। जीटी रोड निवासी राकेश पुत्र कैलाशचन्द किरयाना की दुकान करता है। दुकानदार का लडका इंशात गर्ग दुकान से उठकर सडक पार कर मैडिकल से दवाई लेने के लिए गया। इसी दौरान पांच छह युवक मेडिकल पर पहुंच गएं।युवकों ने लाठी डंडों से इंशात पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई लेकिन किसी ने दुकानदार को बचाने तक का प्रयास नहीं किया।
हमले के बाद दुकानदार मौके पर काफी देर तक घायल अवस्था में पडा रहा। कुछ लोगों ने घायल पडे दुकानदार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीडित ने हमलवरों के विरूद्व तहरीर दी है।दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश में सी सी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।