सतर्क रहें और घबराएं नहीं, जिले में नहीं कोरोना का कोई केस
Bijnor News - कोविड-19 को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, सतर्कता बरतें। सीएमओ डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि देश में नए व घातक वेरिएंट नहीं हैं। दिल्ली, मुंबई में कुछ केस मिले हैं। यूपी के सीएम ने सभी अस्पतालों को...

कोविड-19 को लेकर घबराएं नहीं, सतर्कता जरूर बरतें। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने यह बात कहते हुए कहा कि देश में अन्य स्थानों पर मिले केसों में कोविड का कोई नया या घातक वेरिएंट नहीं मिला है। इसके बावजूद कोविड से निपटने के पक्के इतंजाम हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार आक्सीजन सपोर्ट से लेकर वेंटिलेटर व अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है, कि सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बाद भारत में भी मुम्बई, दिल्ली, एनसीआर व गुरुग्राम में कुछ केस मिले हैं। दिल्ली सरकार ने इसे लेकर जहां एडवाइजरी घोषित कर दी है, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों को कोरोना के मद्देनजर अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है।
इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया, कि कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले जरूर निकले हैं मगर बिजनौर में अभी कोरोना का कोई केस नहीं है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम हैं। जिला अस्पताल में वेंटिलेटर से लेकर ऑक्सीजन सपोर्ट और आईसीयू की सुविधाएं हैं। सभी सीएचसी पर भी ऑक्सीजन सपोर्ट मौजूद है। ऑक्सीजन सपोर्ट से लेकर वेंटिलेटर व अन्य उपकरण क्रियाशील हैं, अथवा नहीं इसे सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्साधिकारियों को दिए गए हैं। कोविड-19 सर्विलांस सिस्टम को भी दुरुस्त किया जा रहा है। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।