PM Modi Praises Weightlifter Tushar Chaudhary in Mann Ki Baat Gold Medal Achievement मोदी के मन की बात में छाया बिजनौर का खिलाड़ी तुषार , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPM Modi Praises Weightlifter Tushar Chaudhary in Mann Ki Baat Gold Medal Achievement

मोदी के मन की बात में छाया बिजनौर का खिलाड़ी तुषार

Bijnor News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 122वें संस्करण में तुषार चौधरी का जिक्र किया, जिसने बिहार में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में 102 किलो वर्ग में 289 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। तुषार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 26 May 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
मोदी के मन की बात में छाया बिजनौर का खिलाड़ी तुषार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 122वें संस्करण में बिजनौर के फुलसंदा निवासी वेटलिफ्टर खिलाड़ी तुषार चौधरी छा गया। प्रधानमंत्री ने तुषार चौधरी ने खेलो इंडिया के अंतर्गत बिहार में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने का जिक्र किया। 8 मई से 15 मई तक बिहार के राजगिरी में खेलो इंडिया यूथ गेम आयोजित हुए थे। जिसमें फुलसंदा निवासी संजय सिंह के पुत्र तुषार चौधरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। तुषार चौधरी ने 102 किलो वर्ग भर में 289 किलो वजन उठाया था। गांव में पहुंचने पर तुषार चौधरी का ग्रामीण द्वारा फूलमाला एवं ढोलबाजों के साथ जोरदार स्वागत किया था।

इसके बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वेटलिफ्टर खिलाड़ियों में तुषार चौधरी का नाम लिया तो वैसे ही परिजन खुशी से झूम उठे उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। तुषार चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। तुषार चौधरी के दादा ओमपाल सिंह, पिता संजय सिंह, ताऊ शूरवीर सिंह, कुलदीप सिंह व चाचा देवराज सिंह ने भी प्रधानमंत्री का आभार जताया। नाम नहीं, खेल और खिलाड़ियों को संजीवनी दे दी नहटौर। मां की बात के 122 में संस्करण में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेलो इंडिया जो बिहार में आयोजित हुई उसमें 26 रिकॉर्ड बने। उन्होंने अलग-अलग खेलों के साथ-साथ वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र की अस्मिता धोने, उड़ीसा के हर्षवर्धन साहू और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी के रूप में फुलसंदा निवासी तुषार चौधरी का जिक्र किया। यह एक जिक्र मात्र ही नहीं है, बल्कि एक संजीवनी थी खिलाड़ी और उसके खेल को। जो न जाने कितने युवाओं के खेलों के माध्यम से सफलता प्रेरित करेगा। तुषार चौधरी फुलसंदा के सामान्य परिवार से आते हैं। पिता संजय सिंह खेती करते हैं और मां सोनम देवी गृहणी है। बिहार के राजगिरी में खेलो इंडिया यूथ गेम आयोजित हुए थे जिसमें तुषार चौधरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिस वर्ग 102 किलो वर्ग भार में तुषार चौधरी ने 289 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वह भी एक नया रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले अक्टूबर 2024 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल गेम्स में तुषार चौधरी ने 281 किलो वजन उठाया था। हिन्दुस्तान से बातचीत में तुषार चौधरी ने अपने खिलाड़ी वाले ढंग में कहा कि मेहनत कर रहे हैं देश के लिए खेल रहे हैं। इसमें पूरे परिवार का सपोर्ट है। माता-पिता, दादा और कोच करन सिंह आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसका कारण वह उपलब्धियां पा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया की अग्रिम लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनका नाम लेना उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। अन्य युवाओं से भी मैं यही कहना चाहूंगा कि मेहनत करते हुए सफलता को प्राप्त करें। वर्जन... प्रधानमंत्री द्वारा वेटलिफ्टिंग और खिलाड़ी तुषार का जिक्र किया गया है। वह अन्य युवाओं खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा। यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। - करन सिंह, कोच, वेटलिफ्टिंग अकादमी नहटौर ही नहीं पूरे जिले के लिए गौरवांवित करने वाली बात है। पीएम मोदी ने खिलाड़ी का उत्साहवर्धन कर पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। हम पीएम मोदी के आभारी हैं। खिलाड़ी को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। - ओमकुमार, विधायक- नहटौर विधानसभा क्षेत्र (बिजनौर)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।