Water Treatment Plant Operators in Agra Struggle for Salaries Amidst Desperation वेतन के लिए निगम पहुंचे प्लांट के ऑपरेटर , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWater Treatment Plant Operators in Agra Struggle for Salaries Amidst Desperation

वेतन के लिए निगम पहुंचे प्लांट के ऑपरेटर

Firozabad News - आगरा के जल निगम के अंतर्गत नंदपुर इंटेक प्लांट पर काम कर रहे लगभग 200 ऑपरेटर पिछले दो महीने से वेतन न मिलने के कारण परेशान हैं। नगर निगम पहुंचे ऑपरेटरों को नगर आयुक्त से नहीं मिलने पर निराशा हुई। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 26 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
वेतन के लिए निगम पहुंचे प्लांट के ऑपरेटर

शहर के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा नंदपुर स्थित इंटेक प्लांट पर ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे लगभग 200 कर्मचारी अपने वेतन को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। लगभग दो दर्जन ऑपरेटर वेतन की मांग को लेकर नगर निगम पहुंचे, लेकिन नगर आयुक्त के न मिलने पर उन्हें मायूसी हाथ लगी। यह सभी ऑपरेटर जल निगम आगरा के द्वारा नियुक्त किए गए हैं। ऑपरेटरों का कहना था कि वेतन न मिलने से उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जल निगम अधिकारी तरह-तरह की बहानेबाजी करके कर्मचारियों के साथ मजाक कर रहे हैं। नगर आयुक्त ऋषिराज के न मिलने पर मायूस ऑपरेटरों ने बताया कि उनकी नियुक्ति जल निगम आगरा के द्वारा की गई है।

उनकी संख्या लगभग 200 है, कुछ कर्मचारी नंदपुर स्थित इंटेक प्लांट तथा कुछ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट सैलई पर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया पिछले दो महीने से किसी भी ऑपरेटर को वेतन नहीं मिला जिसके कारण उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस संदर्भ में जल निगम के अधिकारी धामा को अपनी परेशानी बताई तो उनका कहना था कि हैंडओवर के बाद तुम्हारा वेतन जलकल विभाग द्वारा दिया जाएगा। जल निगम के अधिकारी उन्हें तरह-तरह से गुमराह कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।