चीन, तुर्की-अजरबैजान से आयात और टूरिज्म के बहिष्कार का निर्णय
Bijnor News - स्वदेशी जागरण मंच और स्वाबलंबी भारत अभियान की बैठक में छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करने और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और स्वदेशी सामग्री के...
स्वदेशी जागरण मंच और स्वाबलंबी भारत अभियान के तत्वाधान में नगर के व्यापार मंडलों, डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, किराना व्यापार संघ, लघु उद्योग भारती के सदस्यों की सुदर्शन भवन में बैठक हुई। बैठक में भारत का विश्व पटल पर और युद्ध में पाकिस्तान का साथ देने वाले देशों के आयात, टूरिज्म को बंद कर देश मे उत्पादित सामग्री और स्वदेश का भ्रमण करने का आह्वान किया। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक प्रशान्त महर्षि ने बताया कि बाजारों में रौनक बनी रहे और विभिन सामाजिक धार्मिक कार्यों में सहयोग मिलता रहे, इसलिए छोटे व्यापारियो को प्रोत्साहन आवश्यक है। ऑनलाइन खरीद कम से कम करें और जो कंपनियां गलत तौर तरीके व्यापार में मोनोपोली लाने के लिए अपना रही है उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए।
अमेरिका द्वारा गेट समझौतों का उल्लंघन कर विभिन देशों पर लगाए जा रहे टैरिफ पर भी चर्चा की। अभी भारत पर लगाए 26% टैरिफ पर 3 माह के लिए अमेरिका ने रोक लगा दी है। एप्पल आदि अमेरिकी कंपनियां को अमेरिका में ही उत्पादन करने का दबाव है इसलिए इस स्थिति पर सरकार के साथ व्यापारी वर्ग को भी दृष्टि रखने की आवश्यकता है। व्यापारी अपनी ओर से भी अधिक से अधिक स्वदेशी सामग्री बेचे एवं प्रयोग भी करें। संचालन लघु उद्योग भारती के मंत्री मणि खन्ना ने किया। बैठक को राकेश गुलाटी, सुधीर सेतिया, अनिल जिंदल , सुनील राजपूत, सुधीर अग्रवाल,गजेंद्र चौहान, नेपाल सिंह, सुनील सक्सेना, स्वदेशी के जिला संयोजक अजय वत्स आदि ने संबोधित किया। बैठक में अमित गर्ग, सतीश त्यागी, सुनील गोयल, शोभित गुप्ता, मृणाल त्यागी, विवेक नारायण, आशीष शंकर, नगर संयोजक दीपक अरोड़ा, मयंक वालिया, राजेश अरोड़ा, तरुण सैनी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।