जीजीआईसी पीएमश्री योजना में शामिल, जल्द मिलेगा बजट
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) फतेहगढ़ को पीएमश्री विद्यालय योजना में शामिल किया गया है। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही बजट जारी करेगा। स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब और टैबलेट जैसी सुविधाएं...

फर्रुखाबाद। छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) फतेहगढ़ को पीएमश्री विद्यालय योजना में शामिल किया गया है। केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जल्द ही विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए बजट जारी किया जाएगा। इस विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, खेलकूद सुविधाएं, और अन्य आधुनिक संसाधन विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही शिशिकाओं को डिजिटल शिक्षण पद्धतियों से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए उन्हें टैबलेट वितरित किए जाएंगे तथा क्षमता संवर्धन के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि जीजीआईसी फतेहगढ़ के चयन की सूचना प्राप्त हो चुकी है। बजट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। यह पहल छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। कालेज में इस समय करीब 1800 छात्राएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।