Successful State Referee Clinic Organized by Duball Bengal Association in West Bengal ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन ने आयोजित किया राज्य रेफरी क्लिनिक, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSuccessful State Referee Clinic Organized by Duball Bengal Association in West Bengal

ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन ने आयोजित किया राज्य रेफरी क्लिनिक

मिहिजाम, प्रतिनिधि । 5 से 30 रेफरी ने भाग लिया। जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे। इस क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य राज्य में कुशल रेफरी और अधिकारिय

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 26 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन ने आयोजित किया राज्य रेफरी क्लिनिक

ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन ने आयोजित किया राज्य रेफरी क्लिनिक मिहिजाम, प्रतिनिधि । ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन ने 22 मई से 24 मई तक अचरा गर्ल्स हाई स्कूल रूपनारायणपुर में पश्चिम बंगाल राज्य रेफरी क्लिनिक का सफल आयोजन किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के सभी जिलों से लगभग 25 से 30 रेफरी ने भाग लिया। जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे। इस क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य राज्य में कुशल रेफरी और अधिकारियों को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों को खेल के नियमों, रेफरी के तौर-तरीकों और मैच के दौरान अधिकारियों के कार्यों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। क्लिनिक में सैद्धांतिक सत्रों के साथ-साथ व्यावहारिक अभ्यास भी शामिल थे ।जिससे

प्रतिभागियों को वास्तविक मैच स्थितियों का अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विशेष अतिथियों में एसोसिएशन के महासचिव फरहत आरा, संयुक्त सचिव रोहित गिरी, कोषाध्यक्ष एम सत्यनारायण डोरा और इंद्रा शामिल थे। अचरा गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर बोलते हुए ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य में ड्यूबॉल खेल के विकास और रेफरी के प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के क्लिनिक कुशल रेफरी तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो खेल की निष्पक्षता और गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हैं। इस क्लिनिक ने प्रतिभागियों को खेल के बारे में अपनी समझ को बेहतर बनाने और अपने रेफरी कौशल को विकसित करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। यह पश्चिम बंगाल में ड्यूबॉल खेल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। फोटो मिहिजाम 01 कार्यक्रम में मौजूद रेफरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।