उद्योगपतियों को उद्योग के लिए देंगे निमंत्रण
रीगा में किसान भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता प्रेम शंकर तुरहा ने उद्योगपतियों को बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि बिहार के युवा रोजी-रोटी...
रीगा, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय मिल चौक के समीप किसान भवन में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाजपा नेता प्रेम शंकर तुरहा ने की। कार्यक्रम में श्री तुरहा ने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आए दिन बिहार के लोग रोजी रोजगार के लिए दूसरे शहर में पलायन कर रहे हैं। इसे अब दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं है, उन्होंने दूसरे प्रदेश के बड़े उद्योगपति से बिहार में उद्योग लगवाने और निवेश करने को लेकर आमंत्रित किया है। साथ ही इस ओर राज्य सरकार एवं भारत सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार के युवा दूसरे प्रदेश में जाकर जीवकोपार्जन के लिए रोजगार करते हैं।
जल्द ही बिजर में दूसरे प्रदेश के निवेशक निवेश करेंगे। अब रोजगार बिहार में ही मिलेगी। मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय पटेल, जदयू नेता धीरेंद्र पटेल, मानवेन्द्र झा, रामजी यादव, संजीव कर चौधरी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।