Bihar Hosts One-Day Event to Attract Industrial Investment and Create Local Employment उद्योगपतियों को उद्योग के लिए देंगे निमंत्रण, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Hosts One-Day Event to Attract Industrial Investment and Create Local Employment

उद्योगपतियों को उद्योग के लिए देंगे निमंत्रण

रीगा में किसान भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता प्रेम शंकर तुरहा ने उद्योगपतियों को बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि बिहार के युवा रोजी-रोटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 26 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
उद्योगपतियों को उद्योग के लिए देंगे निमंत्रण

रीगा, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय मिल चौक के समीप किसान भवन में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाजपा नेता प्रेम शंकर तुरहा ने की। कार्यक्रम में श्री तुरहा ने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आए दिन बिहार के लोग रोजी रोजगार के लिए दूसरे शहर में पलायन कर रहे हैं। इसे अब दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं है, उन्होंने दूसरे प्रदेश के बड़े उद्योगपति से बिहार में उद्योग लगवाने और निवेश करने को लेकर आमंत्रित किया है। साथ ही इस ओर राज्य सरकार एवं भारत सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार के युवा दूसरे प्रदेश में जाकर जीवकोपार्जन के लिए रोजगार करते हैं।

जल्द ही बिजर में दूसरे प्रदेश के निवेशक निवेश करेंगे। अब रोजगार बिहार में ही मिलेगी। मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय पटेल, जदयू नेता धीरेंद्र पटेल, मानवेन्द्र झा, रामजी यादव, संजीव कर चौधरी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।