छापेमारी के दौरान पलास्थली से अवैध कोयला लदे दो बाइक जब्त
नाला, प्रतिनिधि । धि । थाना क्षेत्र अंतर्गत पलास्थली के समीप खदान के पास अवैध कोयला लदे दो बाइकों को पुलिस ने छापेमारी में जब्त किया है। रविवार लगभग 1

छापेमारी के दौरान पलास्थली से अवैध कोयला लदे दो बाइक जब्त नाला, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत पलास्थली के समीप खदान के पास अवैध कोयला लदे दो बाइकों को पुलिस ने छापेमारी में जब्त किया है। रविवार लगभग 11 बजे थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआई सुरेश दुबे एवं पुलिस बल ने छापेमारी की गई। इस दौरान उक्त कोयला लदे बाइकों को जब्त कर ट्रैक्टर के माध्यम से नाला थाना लाया गया। ज्ञात हो कि छापेमारी दल के पहुंचते ही बाइक पर अवैध परिवहन करने वाले अज्ञात लोग बाइक छोड़कर भाग निकले। तत्पश्चात अज्ञात के विरुद्ध कोयले के अवैध परिवहन मामले में 23/25 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।