Monsoon Rain Brings Hope to Farmers in Chatra District चतरा में लगातार हो रही बारिश से किसानों में खुशी की लहर, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMonsoon Rain Brings Hope to Farmers in Chatra District

चतरा में लगातार हो रही बारिश से किसानों में खुशी की लहर

चतरा जिले में लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। अब किसान खेतों की जुताई और बुआई की तैयारी कर रहे हैं। बारिश से तापमान में गिरावट आई है और खरीफ फसल के लिए अनुकूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 26 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
चतरा में लगातार हो रही बारिश से किसानों में खुशी की लहर

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। लंबे समय से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे किसान अब खेतों की जुताई और बुआई की तैयारी में जुट गए हैं। बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई है, वहीं दूसरी ओर खेतों में नमी बढ़ने से खरीफ फसल की बुआई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं। विशेष रूप से धान की खेती करने वाले किसानों को इस बारिश से काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। स्थानीय किसान रामचंद्र यादव ने बताया कि इस बार समय पर बारिश होने से उम्मीद है कि फसल अच्छी होगी।

पिछले साल सूखे की वजह से हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इस बार हालात अच्छे लग रहे हैं। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम का लाभ उठाकर समय पर बीज बोआई करें और सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे उन्नत किस्मों का उपयोग करें। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से जिले के जलाशयों और तालाबों में भी जलस्तर बढ़ा है, जिससे आने वाले समय में सिंचाई की स्थिति भी बेहतर होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।