Broken Water Pump Causes Trouble in Bindapathar Village चापाकल खराब रहने से परेशानी, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsBroken Water Pump Causes Trouble in Bindapathar Village

चापाकल खराब रहने से परेशानी

बिंदापाथर, प्रतिनिधि। को पेयजल के लिए भारी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि इस उमश भरी गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में चापाकल खराब रहने से राहगीर भी परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 26 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
चापाकल खराब रहने से परेशानी

चापाकल खराब रहने से परेशानी बिंदापाथर, प्रतिनिधि। आदर्श गांव खैरा पंचायत भवन के सामने का चापाकल लगभग सप्ताह भर से खराब रहने के कारण पंचायत कर्मियों को पेयजल के लिए भारी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि इस उमश भरी गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में चापाकल खराब रहने से राहगीर भी परेशान है।मालूम हो कि यह चापाकल नाला- जामताड़ा मुख्य सड़क के किनारे स्थित है, फलस्वरूप प्रखंड मुख्यालय नाला एवं जिला मुख्यालय जामताड़ा जाने के लिए इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग दोपहिया एवं चार पहिया वाहन से आवागमन करते हैं। पंचायत भवन के सामने बरगद का विशाल पेड़ के छाया पर गर्मी से बचने के लिए लोग यहां देर तक विश्राम करते हैं लेकिन चापाकल खराब रहने के कारण राहगीर पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने को विवश है, वहीं पेयजल के लिए इस चापाकल का पानी उपयुक्त रहने के कारण गांव की अधिकतर लोग इसी चापाकल पर पेयजल के लिए निर्भर है लेकिन चापाकल खराब रहने से लोगों को कई समस्याएं पैदा हो रही है ।ग्रामीण

नैनी प्रसाद गोराई, सुभाष यादव, अशोक गोराई, नरसिंह चौधरी,इरफान अंसारी, कुमेज यादव, मनोज यादव आदि ने विभाग से शीघ्र चापाकल को मरम्मत करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।