चापाकल खराब रहने से परेशानी
बिंदापाथर, प्रतिनिधि। को पेयजल के लिए भारी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि इस उमश भरी गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में चापाकल खराब रहने से राहगीर भी परेशान

चापाकल खराब रहने से परेशानी बिंदापाथर, प्रतिनिधि। आदर्श गांव खैरा पंचायत भवन के सामने का चापाकल लगभग सप्ताह भर से खराब रहने के कारण पंचायत कर्मियों को पेयजल के लिए भारी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि इस उमश भरी गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में चापाकल खराब रहने से राहगीर भी परेशान है।मालूम हो कि यह चापाकल नाला- जामताड़ा मुख्य सड़क के किनारे स्थित है, फलस्वरूप प्रखंड मुख्यालय नाला एवं जिला मुख्यालय जामताड़ा जाने के लिए इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग दोपहिया एवं चार पहिया वाहन से आवागमन करते हैं। पंचायत भवन के सामने बरगद का विशाल पेड़ के छाया पर गर्मी से बचने के लिए लोग यहां देर तक विश्राम करते हैं लेकिन चापाकल खराब रहने के कारण राहगीर पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने को विवश है, वहीं पेयजल के लिए इस चापाकल का पानी उपयुक्त रहने के कारण गांव की अधिकतर लोग इसी चापाकल पर पेयजल के लिए निर्भर है लेकिन चापाकल खराब रहने से लोगों को कई समस्याएं पैदा हो रही है ।ग्रामीण
नैनी प्रसाद गोराई, सुभाष यादव, अशोक गोराई, नरसिंह चौधरी,इरफान अंसारी, कुमेज यादव, मनोज यादव आदि ने विभाग से शीघ्र चापाकल को मरम्मत करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।