बसिया में मवेशी चोरी पर भड़के ग्रामीण,गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना घेराव की दी चेतावनी
बसिया के लोचन बगीचा में मोरेंग पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को बैठक की। बैठक में बकरी और अन्य मवेशियों की चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई। ग्रामीणों ने पुलिस की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की और...

बसिया। बसिया थाना क्षेत्र के लोचन बगीचा में रविवार को मोरेंग पंचायत के ग्रामीणो की बैठक आयोजित हुई । बंदी कुमार साहू की अध्यक्षता वाले इस बैठक में पिछले कई दिनो से ग्रामीण के बकरी- खस्सी समेत अन्य मवेशियों की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर विचार-विमर्श की गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए नाराजगी व्यक्त किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 22 मई को चोरी हुए गाय के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है,तो ग्रामीण थाना घेराव करेंगे।
मौके पर राजेश लोहरा, सदीप कुमार, लालू बड़ाइक, सुधीर नायक, विकास इंदवार, अमित कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।