Dixon Technologies may 19000 rupee mark two experts are bullish Strong q4 result ₹19000 तक जाएगा यह चर्चित शेयर! 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिश, Q4 रिजल्ट ने चौंकाया, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dixon Technologies may 19000 rupee mark two experts are bullish Strong q4 result

₹19000 तक जाएगा यह चर्चित शेयर! 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिश, Q4 रिजल्ट ने चौंकाया

बीते एक साल के दौरान शेयर बाजार में काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इस दौरान जिन दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है उसमें डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) एक है। कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 25 May 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
₹19000 तक जाएगा यह चर्चित शेयर! 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिश, Q4 रिजल्ट ने चौंकाया

बीते एक साल के दौरान शेयर बाजार में काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इस दौरान जिन दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है उसमें डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) एक है। कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की क्या राय इसके विषय में -

ये भी पढ़ें:5 कंपनियों के IPO जिन्होंने निवेशकों को दिया है 200% तक का रिटर्न

शानदार रहे हैं तिमाही नतीजे

जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 465 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 379 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 97 करोड़ रुपये रहा था। डिक्सन टेक्नोलॉजी का रेवन्यू मार्च क्वार्टर के दौरान 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 10,304 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 4675 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्च तिमाही के दौरान 454 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का प्रॉफिट (कर भुगतान के बाद) 1233 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल के आधार पर बीते वित्त वर्ष कंपनी का प्रॉफिट 1233 करोड़ रुपये बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:1 साल में 1000% से अधिक का रिटर्न, अब 17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी

हर शेयर पर 400% का डिविडेंड दे रही है कंपनी

तिमाही नतीजों के साथ डिक्सन टेक्नोलॉजी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी हर एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 400 प्रतिशत का फायदा होगा।

एक्सपर्ट्स बुलिश

भले ही पिछले कुछ दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने 19000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने 18775 रुपये का टारगेट प्राइस इस स्टॉक के लिए सेट किया है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.95 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 15023.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक 9 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में एक साल में 62 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार के आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।