1500% तक चढ़ गया है यह डिफेंस शेयर, लगातार खरीदने की लूट, अब कल रहेगी पैनी नजर! ₹136 पर आया भाव
हैदराबाद स्थित डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर इस सप्ताह फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Apollo Micro Systems: हैदराबाद स्थित डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर इस सप्ताह फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने बीते शनिवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए ₹13.96 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹12.93 करोड़ से 8% की अधिक है। क्रमिक आधार पर, कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में ₹18.23 करोड़ से 23% कम हुआ। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹135.44 करोड़ से 19% बढ़कर ₹161.77 करोड़ हो गया, जो साल-दर-साल (YoY) था। राजस्व ₹148.39 करोड़ से 9% बढ़ा, जो तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) था। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर 9% तक टूट गया था और 136.15 रुपये पर आ गया था।
क्या है डिटेल
24 मई 2025 को हैदराबाद स्थित रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने Q4 FY25 वित्तीय परिणाम जारी किए, जिसने सोमवार, 26 मई को होने वाले कारोबार से पहले बाजार का फोकस किया। ये परिणाम ऐसे समय में आए हैं जब शेयर में पांच साल में 1,585 प्रतिशत का रिटर्न मिलने से निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। पांच साल में यह शेयर 8 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया।
कंपनी ने शेयरों के हाल
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर की कीमत ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले महीने डिफेंस स्टॉक में 17% की बढ़ोतरी हुई है और साल-दर-साल (YTD) 15% की बढ़ोतरी हुई है। छह महीने की अवधि में, स्मॉल-कैप स्टॉक में 52% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 25% की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि वित्त वर्ष 25 के लिए अंतिम डिविडेंड सिफारिश पर विचार करने के लिए बोर्ड मेंबर की बैठक बुधवार, 28 मई 2025 को होगी। यह अगली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगी।