1 साल में 1000% से अधिक का रिटर्न, अब 17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी महीने
Bonus Share: बीते एक साल में 1000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने के बाद अब कंपनी 17 बोनस शेयर बांटने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि अगले हफ्ते हैं। इस बोनस बांटने जा रही कंपनी का नाम Ujaas Energy Ltd है।

Bonus Share: बीते एक साल में 1000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने के बाद अब कंपनी 17 बोनस शेयर बांटने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि अगले हफ्ते हैं। इस बोनस बांटने जा रही कंपनी का नाम Ujaas Energy Ltd है।
10 टुकड़ों में बंट रहा है शेयर
Ujaas Energy Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों पर योग्य निवेशकों को 17 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 30 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले निवेशकों के पास कंपनी के शेयर तय अनुपात के हिसाब से होना चाहिए।
2024 में भी बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
कंपनी इससे पहले 2024 में एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब कंपनी ने 4 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। डिविडेंड की बात करें तो आखिरी बार Ujaas Energy Ltd के शेयर 2017 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। उस समय योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.050 रुपये का डिविडेंड बांटा गया था। बता दें, 2012 में कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा भी किया है। उस समय Ujaas Energy Ltd के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा गया था। जिसके बाद से इस कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई है।
शेयर बाजार में गदर काट रहा है स्टॉक
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 4.99 प्रतिशत की गिरावट के बाद 446.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में यह स्टॉक 1163 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में Ujaas Energy Ltd के शेयरों में 16304 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, फिलहाल इस स्टॉक की ट्रेडिंग को रोक दिया गया है। यानी शेयरों की खरीद और बिक्री नहीं हो पा रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)