5 साल में 650% रिटर्न देने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान, अब शेयर पर रहेगी नजर
आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने विदेशी मुद्रा बांड जारी करने की घोषणा की है। केल्टन टेक सॉल्यूशंस के निदेशक मंडल ने पात्र निवेशकों को 10 मिलियन डॉलर मूल्य के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

Smallcap multibagger stock: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने विदेशी मुद्रा बांड जारी करने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद अब कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। बता दें कि इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 0.30% बढ़कर 117.25 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयर की पिछली क्लोजिंग 116.90 रुपये की थी।
कंपनी ने क्या किया है ऐलान
केल्टन टेक सॉल्यूशंस के निदेशक मंडल ने पात्र निवेशकों को 10 मिलियन डॉलर मूल्य के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) के आवंटन को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि निदेशक मंडल की सुरक्षा जारी करने वाली समिति ने 23 मई को आयोजित अपनी बैठक में 10,000 एफसीसीबी के आवंटन को मंजूरी दे दी है। इसका अंकित मूल्य 1,000 डॉलर प्रति बांड है, जो कुल मिलाकर 10,000,000 डॉलर है। बांड पर प्रति वर्ष 6.5% की कूपन दर है और इसकी अवधि 10 वर्ष है। यह 2035 में मैच्योर होगी।
शेयर का परफॉर्मेंस
केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत एक महीने में 2% बढ़ी है लेकिन साल-दर-साल (YTD) आधार पर 25% की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में, केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में 17% की गिरावट आई है। इस कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्मॉलकैप स्टॉक ने दो साल में 93% की बढ़त दर्ज की है और पिछले 5 सालों में 650% से ज्यादा की छलांग लगाई है। शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो 184.30 रुपये है और 52 हफ्ते का लो 85.10 रुपये है।
शेयर का परफॉर्मेंस
केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 40.82 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 59.18 फीसदी की है।