Paytm gaming arm gets sc relief on 5712 cr rs gst notice now share in focus Paytm को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अब फोकस में रहेंगे कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm gaming arm gets sc relief on 5712 cr rs gst notice now share in focus

Paytm को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अब फोकस में रहेंगे कंपनी के शेयर

सुप्रीम कोर्ट ने फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाले रियल मनी गेमिंग मंच फर्स्ट गेम्स को भेजे गए 5,712 करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस पर रोक लगा दी है। अब पेटीएम के शेयर फोकस में रहेंगे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
Paytm को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अब फोकस में रहेंगे कंपनी के शेयर

Paytm News: अगले सप्ताह पेटीएम के शेयर फोकस में रहने वाले हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पेटीएम को एक बड़ी राहत मिली है। दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाले रियल मनी गेमिंग मंच फर्स्ट गेम्स को भेजे गए 5,712 करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस पर रोक लगा दी है। पेटीएम ब्रांड नाम के तहत कारोबार करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। बता दें कि जीएसटी खुफिया महानिदेशालय, नयी दिल्ली ने अप्रैल में फर्स्ट गेम्स को कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किया था।

क्या कहा पेटीएम ने

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में पेटीएम ने कहा-फर्स्ट गेम्स ने हमें 24 मई, 2025 को सुबह 10:44 बजे (आईएसटी) बताया कि उक्त कारण बताओ नोटिस को चुनौती देने वाली फर्स्ट गेम्स की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय ने 23 मई, 2025 को एससीएन की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि कर का मामला उद्योग-व्यापी मुद्दा है और फर्स्ट गेम्स तक सीमित नहीं है।

पेटीएम के शेयर का हाल

पेटीएम के शेयर की बात करें तो 844.25 रुपये पर है। बीते शुक्रवार को एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 1.81% बढ़कर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 850.50 रुपये तक पहुंच गई थी। जून 2024 में शेयर 338 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है।

मैनेजमेंट में बदलाव

हाल ही में पेटीएम ने अपने पश्चिम एशिया कारोबार के लिए रमन कुमार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। रमन कुमार यूएई और पश्चिम एशिया में पेटीएम के विस्तार और विकास का नेतृत्व करेंगे, स्थानीय बाजार के अनुरूप डिजिटल भुगतान समाधान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा कम होकर 545 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। परिचालन आय मार्च तिमाही में घटकर 1,911.5 करोड़ रुपये रह गई। पिछले वित्त वर्ष घाटा घटकर 645.2 करोड़ रुपये रह गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।