5900% का मोटा रिटर्न, 5 साल में स्टॉक ने ₹1 लाख का बनाया ₹60 लाख
Multibagger stock: शेयर बाजार अच्छे स्टॉक के चयन करने की योग्यता और धैर्य बनाए रखने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मोटा रिटर्न दे सकता है। आरएमसी स्विचगियर्स ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बीते 5 साल में RMC Switchgears के शेयरों की कीमतों में 5900 प्रतिशत की तेजी आई है।

Multibagger small-cap stock: शेयर बाजार अच्छे स्टॉक के चयन करने की योग्यता और धैर्य बनाए रखने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मोटा रिटर्न दे सकता है। आरएमसी स्विचगियर्स (RMC Switchgears) ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बीते 5 साल में RMC Switchgears के शेयरों की कीमतों में 5900 प्रतिशत की तेजी आई है। जिसकी वजह से कभी 13 रुपये में बिकने वाला यह स्टॉक 775 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। 5 साल पहले RMC Switchgears में एक लाख रुपये का दांव लगाने वाले निवेशकों का इंवेस्टमेंट बढ़कर 60 लाख रुपये हो चुका है। बता दें, 3 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 3211 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
2021 से शेयर बाजार में इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार
कैलेंडर ईयर 2018 से कैलेंडर ईयर 2020 के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 75 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस स्टॉक ने मोमेंटम कैलेंडर ईयर 2021 में पकड़ा। इस साल स्टॉक की कीमतों में 45 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। 2022 में निवेशकों को 1039 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, 2024 में स्टॉक की कीमतों में 83 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
बीते वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आरएमसी स्विचगियर्स का नेट प्रॉफिट 21.26 करोड़ रुपये रहा है। जोकि इससे पहले के वित्त वर्ष में दूसरी ही छमाही में 6.83 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कंपनी का नेट सेल्स 150.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 213.38 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, बीते वित्त वर्ष की बात करें तो इस दौरान इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.45 करोड़ रुपये रहा है। जोकि साल दर साल के आधार पर 111.2 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, नेट सेल्स इस दौरान 318.16 करोड़ रुपये रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)