Muzaffarpur Court Road Construction Tender Issued to Alleviate Waterlogging Issues कचहरी परिसर से जलजमाव की समस्या होगी दूर, सड़क निर्माण का निकला टेंडर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Court Road Construction Tender Issued to Alleviate Waterlogging Issues

कचहरी परिसर से जलजमाव की समस्या होगी दूर, सड़क निर्माण का निकला टेंडर

मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय की सड़क पर जलजमाव की समस्या को हल करने के लिए सड़क निर्माण का टेंडर जारी किया गया है। बरसात के दौरान घुटनेभर पानी जमा होने से वकीलों को परेशानी होती थी। 24 लाख रुपये की लागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
कचहरी परिसर से जलजमाव की समस्या होगी दूर, सड़क निर्माण का निकला टेंडर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय की सड़क पर बरसात में घुटनेभर जलजमाव से निजात मिलेगी। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने 14 जनवरी को वकीलों का मुद्दा उठाया था। सड़क निर्माण का टेंडर जारी किया गया है। इससे वकीलों और पैरवीकारों में खुशी व्याप्त है। यहां नाला ऊंचा और सड़क नीची है। इसके कारण सड़क से बारिश का पानी नहीं निकल पाता है। हल्की बारिश के बाद भी घुटनेभर पानी जमा हो जाता है। इससे न्यायिक अधिकारी से लेकर वकील और पैरवीकार तक को परेशानी होती है। वकीलों की इस समस्या पर न्यायमंडल के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। जिला मॉनिटरिंग सेल में प्रधान जिला जज ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया, जिसके बाद एस्टीमेट बनाकर सड़क निर्माण का टेंडर निकाला गया है।

नगर आयुक्त ने टेंडर निकाला है, जिसमें स्पष्ट किया है कि न्यायालय परिसर में स्टेशन रोड के मुहाने से कंपनीबाग मेन गेट तक पीसीसी सड़क निर्माण और उन्नयन कार्य करना है। इसके निर्माण पर 24 लाख 49 हजार 800 रुपये खर्च होगा। तीन माह में निर्माण पूरा करना है। नगर आयुक्त ने 29 मई तक टेंडर पेपर डालने की तिथि निर्धारित की है। 30 मई को ही टेंडर की तकनीकी और वित्तीय बिड पर निर्णय लिया जायेगा। इसके बाद कार्यादेश जारी होगा। बरसात में जलजमाव न हो, इसके लिए युद्ध स्तर पर इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा। वर्तमान में सीवरेज पाइप के लिए सड़क काटी गई थी, जिसकी मरम्मत भी ठीक ढंग से नहीं हो पाई थी। बारिश होने पर कीचड़ हो जा रहा है। हिन्दुस्तान ने वाहन पार्किंग, जलनिकासी, शौचालय और वकीलों के बैठने की समुचित व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। इसके बाद शौचालय का निर्माण कराया गया है। पहले से स्थित शौचालय को व्यवस्थित भी किया गया है। हालांकि अभी भी पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो पाई है। सड़क पर ही वाहनों की बेतरतीब पार्किंग हो रही है। प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने जिला प्रशासन और नगर निगम से इस समस्या के हल के लिए कहा है। इसके लिए भी योजना बनाने पर काम चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।