Centre and State should contribute 90 10 ratio in the Central schemes Bihar Government letter to Niti Aayog केंद्रीय योजनाओं में केंद्र और राज्य का 90:10 फीसदी हो अंशदान; बिहार सरकार का नीति आयोग को पत्र, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCentre and State should contribute 90 10 ratio in the Central schemes Bihar Government letter to Niti Aayog

केंद्रीय योजनाओं में केंद्र और राज्य का 90:10 फीसदी हो अंशदान; बिहार सरकार का नीति आयोग को पत्र

बिहार सरकार ने केन्द्र से केन्द्रीय योजनाओं में 90 फीसदी अंशदान का अनुरोध किया है। नीति आयोग की बैठक से पहले बिहार ने आयोग को अपना अनुरोध पत्र भेज दिया था। जिसमें केंद्र से अपना अंशदान 90 फीसदी करने पर विचार करने की बात कही है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 24 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय योजनाओं में केंद्र और राज्य का 90:10 फीसदी हो अंशदान; बिहार सरकार का नीति आयोग को पत्र

बिहार ने केन्द्र से केन्द्रीय योजनाओं में 90 फीसदी अंशदान का अनुरोध किया है। नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक के पूर्व बिहार ने आयोग को अपना अनुरोध पत्र भेज दिया था। शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शासी परिषद की बैठक आयोजित की गयी। योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राष्ट्रीय विकास एजेंडा से संबंधित योजनाओं में 75 फीसदी से 90 फीसदी तक अंशदान केन्द्र सरकार का रहता था। शेष अंशदान राज्य का होता था।

लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय विकास एजेंडा से संबंधित सभी 21 योजनाओं का केन्द्र व राज्य सरकार का वित्तीय पैटर्न 60:40 कर दिया गया है। कुछ केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में तो केन्द्र व राज्य सरकार का अंशदान 50:50 कर दिया गया है। वित्तीय पैटर्न के इस बदलाव से राज्य को अपनी प्राथमिकता वाली योजनाओं के लिए कम राशि उपलब्ध हो पाती है। यादव ने कहा कि बिहार के तीव्र एवं सतत विकास के लिए लगातार बड़े संसाधनों के निवेश की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:एनडीए की बैठक में बिहार की विकास योजनाओं का प्रजेंटेशन, सीएम नीतीश होंगे शामिल
ये भी पढ़ें:भीषण गर्मी में नहीं कटेगी बिजली, मंत्री बिजेंद्र यादव की अधिकारियों को दो टूक
ये भी पढ़ें:बिहार की केंद्र से 'वन नेशन, वन टैरिफ' की मांग; ऊर्जा मंत्री ने उठाई डिमांड

राज्य के विकास की अनिवार्यताओं को देखते हुए हमने केन्द्र से अनुरोध किया है कि वह अपना अंशदान 90 फीसदी करने पर विचार करे। इसी तरह विकसित बिहार 2047 के लिए बिहार ने पांच, दस व 22 वर्षों के तीन चरण में लक्ष्यों का निर्धारण किया है।

पूर्वोदय योजना के तहत तय इन लक्ष्यों को 2030 के लिए अल्पकालीन, 2035 के लिए मध्यकालीन व 2027 के लिए दीर्घकालीन लक्ष्य तय किया है। इसके कहत अगले 10 वर्षों के लिए बिहार को 15.68 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। बिहार ने कहा है कि तीव्रगति से प्रगति कर रहे राज्य के लिए केन्द्र स्तर पर विशेष रणनीति बनायी जाए। साथ विकसित बिहार 2047 के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया करायी जाए।