Presentation of Bihar development plans in NDA meeting CM Nitish and Samrat Chaudhary will be present एनडीए की बैठक में बिहार की विकास योजनाओं का प्रजेंटेशन, सीएम नीतीश और सम्राट चौधरी होंगे शामिल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPresentation of Bihar development plans in NDA meeting CM Nitish and Samrat Chaudhary will be present

एनडीए की बैठक में बिहार की विकास योजनाओं का प्रजेंटेशन, सीएम नीतीश और सम्राट चौधरी होंगे शामिल

पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बिहार के विकास मॉडल पर चर्चा होगी, साथ ही विकास मॉडल पर भी चर्चा होगी। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शामिल हुए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 24 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए की बैठक में बिहार की विकास योजनाओं का प्रजेंटेशन, सीएम नीतीश और सम्राट चौधरी होंगे शामिल

एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बिहार के विकास मॉडल पर चर्चा होगी। बिहार में जो-जो अच्छे कार्य हुए हैं, उन सबकी चर्चा की जाएगी। यही नहीं बिहार की महत्वपूर्ण योजना जल-जीवन-हरियाली समेत तमाम योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी। इन योजनाओं की राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब प्रशंसा हुई है। बैठक रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होगी।

बैठक में शिरकत करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली पहुंचे। उनके साथ मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा भी शामिल हैं। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट, आगामी नीतियां और सुशासन के मॉडल पर चर्चा की होगी। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:टोला-मोहल्ला में घूमेंगे अधिकारी, करेंगे यह काम; नीतीश सरकार का अफसरों को टास्क
ये भी पढ़ें:50 हजार करोड़ की 430 योजनाएं, बिहार को नीतीश की सौगात; 15 अगस्त का डेडलाइन

उन्होंने बैठक के समय में बदलाव की जानकारी भी दी। कहा कि पहले से तय समय में कुछ बदलाव संभावित है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार से बिहार को काफी सहयोग मिल रहा है। विकास कार्यों में बिहार को काफी सहायता मिल रही है। इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री बैठक में प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी देंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जल जीवन हरियाली जैसे अच्छे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी काम हुआ है। बैठक में उन सबकी चर्चा करेंगे। साथ ही इससे संबंधी प्रजेंटेशन भी देंगे। उधर, देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने जदयू के वरीय नेता व केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उनके दिल्ली स्थित आवास 6, कामराज लेन पहुंचे।