Two Arrested for Offensive Social Media Posts Pakistan Zindabad Slogan and Police Threat पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और जुबान काटने की धमकी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTwo Arrested for Offensive Social Media Posts Pakistan Zindabad Slogan and Police Threat

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और जुबान काटने की धमकी

Bareily News - समुदाय विशेष के दो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की। एक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और जुबान काटने की धमकी दी, जबकि दूसरे ने पुलिस पर टिप्पणी की। इन पोस्ट के वायरल होने पर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 25 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और जुबान काटने की धमकी

समुदाय विशेष के दो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की। एक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पोस्ट कर जुबान काटने की धमकी दी और दूसरे ने पुलिस को लेकर टिप्पणी की। उनकी पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बिथरी चैनपुर के एसआई हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि है कि सोमवार शाम गश्त के दौरान सैदूपुर लश्करीगंज के रहनेवाले इरफान उर्फ अतराज के इंस्टाग्राम अकाउंट से विवादित पोस्ट की जानकारी मिली। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे और फिर दूसरी पोस्ट में जुबान काटने की बात कही गई थी।

एक अन्य पोस्ट इसी गांव के वाजिद के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई, जिसमें कहा गया कि थाने में उतने सिपाही नहीं होंगे, जितने मुखबिर मेरे बस्ती में निकल आएंगे। इन दोनों पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करके आक्रोश व्यक्त किया। इस पर दोनों के खिलाफ थाना बिथरी में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई और फिर शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया। पोस्ट करने में प्रयुक्त दोनों के मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।