Most number of times defeat while defending a score of 200 plus in IPL Punjab Kings at top in the shameful records IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ पंजाब किंग्स के नाम दर्ज, RCB के माथे से हट गया कलंक, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Most number of times defeat while defending a score of 200 plus in IPL Punjab Kings at top in the shameful records

IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ पंजाब किंग्स के नाम दर्ज, RCB के माथे से हट गया कलंक

आईपीएल में 200 से अधिक का स्कोर डिफेंड करते हुए सबसे ज्यादा बार हार का सामना करने वाली टीम अब पंजाब किंग्स है, जिसने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। आरसीबी इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ पंजाब किंग्स के नाम दर्ज, RCB के माथे से हट गया कलंक

पंजाब किंग्स के नाम आईपीएल के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल के अपने पहले खिताब की ओर देख रही पंजाब की टीम को दूसरी बार इस सीजन 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार मिली है। इसी के साथ पंजाब की टीम आईपीएल की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद सबसे ज्यादा मैचों में हार झेली है। पंजाब किंग्स के साथ ऐसा सातवीं बार शनिवार 24 मई को हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रौंद दिया।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच 200 या इससे ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार झेलने के मामले में पंजाब किंग्स शर्मनाक आंकड़ों के साथ शीर्ष पर है। टीम अब तक 7 मैच 200 से ज्यादा के टोटल को डिफेंड करते हुए हारी है। लिस्ट में दूसरा नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी का है, जिसने 6 बार 200 से ज्यादा का टोटल डिफेंड नहीं किया। चेन्नई सुपर किंग्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिसने 5 मैच 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हारे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स ने 4-4, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2-2 मैच 200 से ज्यादा का टोटल बनाकर गंवाए हैं। मुंबई इंडियंस अभी तक एक भी मैच 200 या इससे ज्यादा रनों का टोटल बनाकर नहीं हारी है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में भिड़ेंगी आज दो बाहर की टीमें, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का मिजाज

सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर डिफेंड करते हुए हार

7 मैच - पंजाब किंग्स

6 मैच - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

5 मैच - चेन्नई सुपर किंग्स

4 मैच - कोलकाता नाइट राइडर्स

4 मैच - गुजरात टाइटन्स

2 मैच - राजस्थान रॉयल्स

2 मैच - सनराइजर्स हैदराबाद

2 मैच - दिल्ली कैपिटल्स

2 मैच - लखनऊ सुपर जायंट्स

0 - मुंबई इंडियंस

हालांकि, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 या इससे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा 34 बार सीएसके ने 200 से ज्यादा रन आईपीएल में बनाए हैं। आरसीबी ने 33 बार ये कमाल किया है। वहीं, पंजाब किंग्स 31 बार आईपीएल में 200 प्लस का टोटल बना चुकी है। मुंबई इंडियंस ने 29 बार इस कारनामे को अंजाम दिया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 26 बार ये करिश्मा किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 25, दिल्ली कैपिटल्स ने 18, गुजरात टाइटन्स ने 15 और एलएसजी ने 12 बार ये कमाल किया है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीमें

34 - चेन्नई सुपर किंग्स

33 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

31 - पंजाब किंग्स

29 - मुंबई इंडियंस

29 - कोलकाता नाइट राइडर्स

26 - राजस्थान रॉयल्स

25 - सनराइजर्स हैदराबाद

18 - दिल्ली कैपिटल्स

15 - गुजरात टाइटन्स

12 - लखनऊ सुपर जायंट्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।