SRH vs KKR Pitch Report: दिल्ली में भिड़ेंगी आज दो बाहर की टीमें, जानिए कैसा रहने वाला है पिच का मिजाज
SRH vs KKR Pitch Report: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है। आज के लिए दिल्ली का मैदान एसआरएच के लिए होम ग्राउंड है। पिच का मिजाज कैसा रहेगा। ये जान लीजिए।

SRH vs KKR Pitch Report: दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम आज सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड होगा। हैदराबाद की टीम को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है। दोनों टीमें प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हैं तो फैंस को ज्यादा दिलचस्पी इस मैच में नहीं होगी, लेकिन क्रिकेट के दीवाने चाहेंगे कि एक हाई स्कोरिंग मुकाबला दो पावर हिटर्स से भरी टीमों के बीच देखने को मिले। ऐसे में जान लीजिए कि दिल्ली के इस स्टेडियम की पिच का मिजाज आज यानी रविवार 25 मई को कैसा रहने वाला है। क्या गेंदबाजों को फायदा मिलेगा या बल्लेबाज हल्ला बोलेंगे?
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के अब तक 97 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 46 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है, जबकि रन चेज करते हुए 48 मैचों में टीमों को जीत मिली है। इससे साफ कहा जा सकता है कि यहां रन चेज में ज्यादा फायदा नहीं है। हालांकि, ओस एक फैक्टर है, जिसके कारण कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। शनिवार की रात को दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई है। ऐसे में पिच में भी नमी होगी, जिससे पहले गेंदबाजी करना फायदा का सौदा होगा।
पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर आईपीएल में 171 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 157 है, जो दर्शाता है कि पहली पारी में यहां ज्यादा रन बनते हैं। गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो यहां पेसर्स को आईपीएल में 65.68 फीसदी विकेट मिलते हैं, जबकि स्पिनरों को 34.32 फीसदी विकेट मिलते हैं। इससे पता चलता है कि स्पिनर भी यहां गेम में होते हैं। हालांकि, बाउंड्री ज्यादा लंबी नहीं होने की वजह से स्पिनरों की पिटाई भी होती है। तेज गेंदबाजों को यहां 668 विकेट अब तक आईपीएल में मिले हैं और 349 विकेट स्पिनरों को मिले हैं।