चबैना भूजने के विवाद में युवक को पर हमला
Gauriganj News - मुसाफिरखाना के वारिसगंज बाजार में चबैना भूजने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक पर हमला किया गया। राम केवल ने पुलिस को बताया कि जुहैब अहमद और उसके साथियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसे पीटा।...

मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के वारिसगंज बाजार में शनिवार की रात चबैना भूजने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया। पूरे वसावन खां मजरे कैमा निवासी राम केवल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वारिसगंज में देशी शराब की दुकान के पास चबैना भुजवा रहा था। तभी गांव के जुहैब अहमद अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे और पहले चबैना भूजने की ज़िद करने लगा। इंकार करने पर जुहैब और उसके साथियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए राम केवल पर हमला कर दिया। भीड़ जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए ऑटो से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जुहैब अहमद समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।