Agarwal Community Elections Excitement Builds for Democratic Process on June 1 अग्रवाल समाज का समग्र विकास ही मुख्य ध्येय : डॉ़ नीरज, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAgarwal Community Elections Excitement Builds for Democratic Process on June 1

अग्रवाल समाज का समग्र विकास ही मुख्य ध्येय : डॉ़ नीरज

Prayagraj News - एक जून को अग्रवाल समाज के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से हो रहे चुनाव को लेकर समाज में उत्साह है। 14 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया गया, जिसमें शिक्षा, व्यवसाय, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 25 May 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
अग्रवाल समाज का समग्र विकास ही मुख्य ध्येय : डॉ़  नीरज

आगामी एक जून को होने वाले अग्रवाल समाज के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहली बार लोकतांत्रिक तरीके हो रहे चुनाव को लेकर समाज में काफी उत्साह और उम्मीदें हैं। इस क्रम में रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में 14 सूत्री संकल्प घोषणा पत्र जारी किया गया। इस मौके पर महामंत्री पद के प्रत्याशी डॉ़ नीरज अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज का होने वाला चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश होगी कि स्व-समाज को शिक्षा, व्यवसाय समेत हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूर्व उप-महापौर मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि समाज की सदस्य संख्या एक हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया जाएगा।

साथ ही अग्रसेन भवन का निर्माण, 12वीं तक सीबीएसई बोर्ड के स्कूल की स्थापना, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं उच्च शिक्षा के लिए सहयोग और सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन का विस्तार किया जाएगा। डॉ़ अग्रवाल ने कहा कि समाज के संगठित करने के लिए दूसरे जिलों के अग्रवाल समाज को जोड़ा जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि चुनाव किसी के प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं होना चाहिए बल्कि सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर समाज को संगठित किया जा सके। एक हजार सदस्यों वाले अग्रवाल समाज का मतदान कुंज बिहारी लाल अग्रवाल अतिथि गृह में होगा।संचालन महेन्द्र गोविंद ने किया। इस मौके पर डॉ़ कृतिका अग्रवाल, योगेश गोयल, लालू मित्तल, दिनेश कुमार अग्रवाल, अनूप जौहरी, सुबोध अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्यामजी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, महेंद्र गोयल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।