गन्ना भुगतान के आश्वासन पर भाकियू का धरना-प्रदर्शन समाप्त
Moradabad News - भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन देर रात खत्म हुआ, जब अधिकारियों ने बकाया गन्ना भुगतान का आश्वासन दिया। किसानों की कई मांगों को मान लिया गया, और 12 करोड़ रुपए का भुगतान 27 मई और 5 जून तक करने पर...

भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक का धरना प्रदर्शन देर रात तहसील पर बकाया गन्ना भुगतान करने के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इस बीच गन्ना भुगतान को लेकर सहमति बनी और अनेकों मांगे किसानों की मानी गई। देर रात अधिकारियों के मान मनोबल करने के बाद भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन समाप्त करने को राजी हुई। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील पर दी गई चेतावनी के बाद धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक ने बिलारी के राजा का सहसपुर स्थित लक्ष्मी शुगर मिल पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया।
इस बीच चीनी मिल के बीपी व जिला गन्ना अधिकारी को धरना स्थल पर बुलाने के लिए पदाधिकारी आंदोलित रहे। शाम 6:30 बजे किसानों ने सांकेतिक जाम भी मुरादाबाद आगरा हाईवे पर लगाया। एसडीएम विनय कुमार सिंह के समझाने के बाद किसानों ने हाइवे को खाली किया। चीनी मिल के बीपी सुभाष खोकर व जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता करने के बाद देर रात 12 करोड रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान करने पर सहमति बनी। जिसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया, एसडीएम विनय कुमार सिंह ने अपनी मध्यस्थता में भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया। चीनी मिल के बीपी ने बताया कि 27 मई को 3 करोड़ 30 लाख रुपए तथा 5 जून तक पूरा 12 करोड रुपए का भुगतान दे दिया जाएगा, इसके बाद किसान गन्ना भुगतान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने पर सहमत हो गए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि गन्ना भुगतान में देरी की गई या वायदा खिलाफी की गई तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष विक्की चौधरी ने बताया कि एसडीएम विनय कुमार सिंह के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया है। यदि किसी प्रकार की वायदा खिलाफी हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जब तक नहीं हटा जाएगा जब तक पूर्ण गन्ना भुगतान नहीं हो जाएगा। इस बीच भारी तादात में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।