163 वाहनों में 2370 यात्री चारधाम को रवाना हुए
विकासनगर। चार धाम यात्रा इन दिनो पूरे चरम पर है। पछुवादून के यात्रा संचालन केंद्रों से रविवार को163 छोटे बड़े वाहनो में 2370 यात्री चार धाम के लिए रवा

चारधाम यात्रा इन दिनों पूरे चरम पर है। पछुवादून के यात्रा संचालन केंद्रों से रविवार को 163 छोटे बड़े वाहनों में 2370 यात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। जिनमें से हरबर्टपुर से 75 वाहनों में 1362 और कटापत्थर से 88 वाहनों में 1008 यात्री रवाना हुए। एआरटीओ अनिल नेगी ने बताया कि कटापत्थर चैकपोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के एक वाहन को यातायात नियमों के उल्लंघन और बिना ग्रीन कार्ड के यात्रियों को ले जाने पर सीज किया गया। वाहन में सवार यात्रियों को दो अन्य वाहनों से चारधाम के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही प्रवर्तन विभाग की टीम ने भाऊवाला क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आठ वाहनो के चालान काटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।