धोखाधड़ी में दिल्ली निवासी चार लोगों पर केस
भगवानपुर थाने में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ 9.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अर्पित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पार्टनरशिप में एक फैक्टरी लगाई थी, लेकिन विवाद...

नई दिल्ली-रुड़की, संवाददाता। फैक्टरी में पार्टनरशिप खत्म करने के नाम पर करीब साढ़े नौ करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में महिला समेत दिल्ली निवासी चार लोगों के खिलाफ भगवानपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीताराम अपार्टमेंट दिल्ली निवासी अर्पित अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रुड़की के समीप भगवानपुर में उन्होंने पार्टनरशिप में एक फैक्टरी लगाई। इसके बाद पार्टनरों के बीच विवाद हो गया। तय हुआ कि वह दूसरे पार्टनरों को नौ करोड़ 40 लाख रुपये देने हैं, ताकि फैक्टरी से दूसरे पक्ष की साझेदारी खत्म हो जाए। उन्होंने पूरी धनराशि दूसरे पक्ष को दे दी, लेकिन इसके बाद ना तो रजिस्ट्री की गई, ना पैसे लौटाए गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर विशाल सिंघल, विवेक सिंघल, सिद्धार्थ सिंघल और रेखा सिंघल निवासी बसंत कुंज वेस्ट द्वारिका (दक्षिण पश्चिम दिल्ली) के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।