निर्दोष लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगा भारत : आरिफ मोहम्मद
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कहा कि पूरा देश एकजुट होकर निर्दोष लोगों की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सांसदों के प्रतिनिधिमंडल...

जोधपुर, एजेंसी। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में उठ खड़ा हुआ और संदेश दिया कि निर्दोष लोगों की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताने के लिए भेजे गए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों पर खान ने कहा कि पूरे देश ने पहलगाम की घटना के बारे में अपना संकल्प स्पष्ट कर दिया है। बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है। हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे नेतृत्व, हमारे प्रधानमंत्री, हमारी सेना ने इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
मुझे लगता है कि पूरे देश में एक माहौल है, सभी राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग देशों में हैं, जो समझा रहे हैं कि हम इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।