कार्यशाला में मिला थ्योरी ऑफ नॉलेज का ज्ञान
Agra News - आगरा के कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षक को छात्र केंद्रित शिक्षा और खेल-आधारित दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी गई। रटने की...

आगरा। कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा नीति पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। थ्योरी ऑफ नॉलेज पर आयोजित कार्यशाला का संचालन निखिल पंत ने किया। इस कार्यशाला में शिक्षक को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाली छात्र केंद्रित शिक्षा से अवगत कराते हुए, शिक्षा के प्रति एक लचीला और खेल-आधारित दृष्टिकोण अपनाने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में रटने और परीक्षा के लिए सीखने की बजाय संकल्पनात्मक समझ को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। शिक्षा को बाल-केन्द्रित, पूछताछ-आधारित, खोज-आधारित, चर्चा-आधारित और विश्लेषण-आधारित शिक्षा के रूप में परिवर्तन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को केवल पुस्तिकय जान तक ही सीमित न रखकर उनमें कौशलता के नए आयामों से जोड़ने से भी था।
इसके साथ ही छात्रों में संचार, सहयोग, टीमवर्क और लचीलेपन जैसे जीवन-कौशल का पोषण और विकास करना, तार्किक निर्णय लेने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देना, बर्चों में जागरूकता पैदा करना और उन्हें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार करना, आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। प्रधानाचार्य रुबीना खानम, उप-प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह चाहर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।