On the reputation of father family and party Rohini Acharya also reprimanded brother Tej Pratap पापा, परिवार और पार्टी की प्रतिष्ठा पर... भाई तेज प्रताप को रोहिणी आचार्य ने भी सुनाई खरी-खोटी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsOn the reputation of father family and party Rohini Acharya also reprimanded brother Tej Pratap

पापा, परिवार और पार्टी की प्रतिष्ठा पर... भाई तेज प्रताप को रोहिणी आचार्य ने भी सुनाई खरी-खोटी

तेज प्रताप पर लालू यादव के एक्शन पर बहन रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने एक्स पर लिखा कि पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर है। पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी और सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा है। इन तीनों की प्रतिष्ठा पर आंच आए ये स्वीकार्य नहीं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
पापा, परिवार और पार्टी की प्रतिष्ठा पर... भाई तेज प्रताप को रोहिणी आचार्य ने भी सुनाई खरी-खोटी

आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप की सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई फोटो के बाद मचे घमासान के बीच राजद चीफ लालू यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेज प्रताप को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, साथ ही परिवार से भी दूर कर दिया है। जिसके बाद अब रोहिणी आचार्य ने भी भाई तेज प्रताप को खरी-खोटी सुनाई है, और नसीहत दे डाली है।

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा कि जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं। उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर अमर्यादित आचरण, परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती- धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर और गौरव है। पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी और सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा है। इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं है।

ये भी पढ़ें:वो बड़े हैं, लेकिन ऐसी चीजें… RJD से तेज प्रताप के निष्कासन पर बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप को लालू ने छह साल के लिए पार्टी से निकाला, परिवार से भी किया दूर
ये भी पढ़ें:मेरा अकाउंट हैक हो गया, मुझे बदनाम... रिलेशनशिप वाली पोस्ट पर तेज प्रताप की सफाई

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष और तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है। निजी जीवन के फैसले लेने का अधिकार किसी को भी है। नुकसान होगा या लाभ होग, वो जानें। लेकिन हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते हें और न ही बर्दाश्त कर सकते हैं। आपको बता दें शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। तेज प्रताप यादव ने एक युवती (अनुष्का यादव) के साथ तस्वीर साझा की थी।

और लिखा था कि हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप (संबंध) में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। हालांकि इसके बाद दो बार पोस्ट को डिलीट भी किया। और फिर देर रात एक्स पर सफाई देते हुए लिखा कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है। मेरी फोटो को एडिट कर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इस प्रकरण के बाद ही लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।