सिपाही परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित
युवा पेज के लिए युवा पेज के लिए रोहतास स्टेडियम में आयोजित किया गया सम्मान समारोह कहा- प्रतियोगी परीक्षा में अनुशासन से मिलती है सफलता सासाराम, नगर संवाददाता रोहतास डिफेंस अकादमी सासाराम द्वारा...

सासाराम, नगर संवाददाता रोहतास डिफेंस अकादमी सासाराम द्वारा रविवार को बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उप मेयर सत्यवंती देवी और रेल सुरक्षा बल सासाराम के इंसपेक्टर संजीव कुमार उपस्थित थे। रोहतास डिफेंस एकेडमी के कोच नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अकादमी द्वारा 38 अभ्यर्थियों को अंग वस्त्र और अकादमी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं। बताया कल्पना कुमारी पिता सुरेंद्र सिंह तकिया, अंजू कुमारी पिता विजय सिंह केनारकला, रिद्धि कुमारी पिता भुनेश्वर पंडित केनारकला, खुशबू कुमारी पिता दद्दन मेहता कौवाखोच, दिव्या कुमारी पिता ललित पासवान बरना राजपुर, अंकित कुमारी पिता रमेश कुमार महादेवा, जूही कुमारी पिता दशरथ तिवारी समरडीहां, रितिका कुमारी पिता राम अवतार सिंह पियाकला, वर्षा कुमारी पिता ललन सिंह पोखरण औरंगाबाद , आकांक्षा कुमारी पिता अशोक सिंह गर्भे, अमरावती कुमारी पिता विजय सिंह भगवान बीघा, गायत्री कुमारी पिता जीतेंद्र पासवान सनडिहरा, सुमन कुमारी पिता कैलाश मनी कोचस व पिंकी कुमारी आदि को सम्मानित किया गया।
रेल सुरक्षा बल के निरीक्षी प्रभारी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में अनुशासन से सफलता मिलती है। फोटो नंबर- 14 कैप्शन- सम्मान समारोह में सफल अभ्यर्थियों के साथ उपमेयर सत्यवंती देवी व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।