नूंह से दस साइबर ठग गिरफ्तार
नूंह में जिला पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर 10 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे 15 मोबाइल फोन और 19 सिम कार्ड बरामद किए हैं। सभी आरोपी आठवीं से दसवीं तक पढ़े-लिखे हैं और लोगों को...

नूंह। जिला पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर अलग-अगल स्थानों से दस साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने करीब 15 मोबाइबल फोन, 19 सिम कार्ड आदि बरामद किए हैं। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग दस से अधिक ठगी गठित की गई थी। आरोपियों की पहचान गांव नई निवासी जुनैद, गांव बूबलहेड़ी निवासी तौफीक,राजस्थान के गांव गुलपाड़ा निवासी आसिफ, गांव दिहाना निवासी फजन, गांव जैतलाका निवासी शाहिद हुसैन, गांव लुहिंगाकला निवासी रोबिन, गांव नई निवासी साजिद उर्फ मुरली,गांव गंगवानी निवासी मुस्तकीम, राजस्थान के गांव जुरेहरा निवासी मुस्ताक,गांव बूबलहेड़ी निवासी मजलिस के रूप में हुई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी आठवीं से दसवीं तक पढ़े-लिखे हैं। सभी खेत आदि में बैठकर लोगों को पशु खरीद-बिक्री, नौकरी, पेंसिंल में कारोबार आदि का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। इनके खिलाफ केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 17 शिकायतें मिली हैं। साइबर थाना में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग आठ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस आरोपियेां से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।