कैराना में ओलावृष्टि व मूसलाधार बारिश से आम की फसल को नुकसान
Shamli News - ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया है। कई विद्युत पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। कैराना क्षेत्र में हुई बारिश से बागों में पानी भर गया और...

ओलावृष्टि व मूसलाधार बारिश से जहां आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है, वहीं जगह-जगह विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गए। एक स्थान पर विद्युत ट्रांसफॉर्मर नाले में गिर गया, जिससे कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। रविवार मध्यरात्रि कैराना क्षेत्र में बिजली की कड़कड़हाट के बाद ओलावृष्टि व मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि व मूसलाधार बारिश से आम व नाशपाती के बागों में भारी नुकसान हुआ है। बाग मालिकों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार भारी बारिश व तेज आंधी से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण बागों में पानी भर गया, जिससे पेड़ों से टूटा हुआ कच्चे आम पानी में डूबने के कारण नष्ट हो गए।
वहीं, खंड विकास कार्यालय के सामने कोतवाली फीडर की लाइन पर एक पेड टूटकर गिर गया। इसके अलावा कांधला अड्डे पर ट्रांसफार्मर के बराबर में निर्माणाधीन नाले की खुदाई होने के कारण ईंटों का चबूतरा बैठ गया तथा चबूतरे पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर नाले में गिर गया। इसके अलावा जगह-जगह कई विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिस कारण करीब 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विद्युत कर्मियों ने सुबह के समय विद्युत लाइन ठीक कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।