Unexpected Rain Causes Leakage at Shamli Railway Station Amid Renovation निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की फाल सीलिंग पहली ही बारिश में टपकने लगी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUnexpected Rain Causes Leakage at Shamli Railway Station Amid Renovation

निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की फाल सीलिंग पहली ही बारिश में टपकने लगी

Shamli News - गत रात्रि बिन मौसम बारिश के कारण शहर के आदर्श रेलवे स्टेशन शामली की छतें टपकने लगीं। इससे यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी हुई। रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य अभी अधूरा है, जबकि बारिश ने गुणवत्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 26 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की फाल सीलिंग पहली ही बारिश में टपकने लगी

गत रात्रि बिन मौसम की पहली बरसात में शहर के पुनः निर्माणाधीन आदर्श रेलवे स्टेशन शामली में छतें टपकने लगी। मुख्य गेट से लेकर टिकट खिड़की परिसर में पानी टपकने के कारण लोग टिकट लेने से कतराते दिखे जबकि कुछ यात्रियों ने किसी तरह भीगते हुए टिकट लिया। गत रात आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बेमौसम बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली और मौसम भी खुशगवार हो गया। लेकिन बेमौसम की पहली बारिश में ही शामली आदर्श रेलवे स्टेशन की छत टपकने लगी। जिससे यात्रियों को बरसात में सांसत हुई। छत टपकने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शामली रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत करीब साढ़े 25 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण और उच्चीकरण किया जा रहा है। यह कार्य अभी अधूरा है, जिसे पूरा करने के लिए रेलवे के आला अफसरों ने कई बार स्टेशन का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन बीती रात बारिश का पानी स्टेशन के मुख्य भवन की फाल सिलिंग से जगह-जगह टपकने से गुणवत्ता को पलीता लगाता दिखाई दिया। स्टेशन के मुख्य द्वार के पास दीवार से पानी की धार निकल रही थी, इसके अलावा जनरल टिकट काउंटर के निकट कई स्थानों पर छत से पानी टपक रहा था। दैनिक यात्रियों कर्णसिंह, संजीव वर्मा, राजकुमार, विवेक आदि ने कहा कि अभी तो स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है तब यह हाल है जब कार्य पूरा हो जाएगा, तब क्या लोगों को बरसात में भीगने के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी जो फर्श बनाए गए वह जर्जर होने लगे, जबकि पहले बने फर्श को बड़े-बड़े हथोड़ों से भारी मशक्कत से तोड़ना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।