Mirzapur Launches Plastic-Free Village Campaign to Promote Environmental Awareness प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का अभियान शुरू, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Launches Plastic-Free Village Campaign to Promote Environmental Awareness

प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का अभियान शुरू

Mirzapur News - मिर्जापुर में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने ग्रामीणों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। एकत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 26 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का अभियान शुरू

मिर्जापुर, संवाददाता l सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत रविवार को जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में जिले भर के ग्राम पंचायतों, राजस्व ग्रामों में सफाई अभियान चलाया गया l अभियान के दौरान एकत्रित किए गए प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग सेंटर वाराणसी को बेचा जाएगा। इसके एवज में मिलने वाली धनराशि को ग्रामसभा के विकास पर खर्च किया जाएगा। डीपीआरओ विकास खंड सीटी के ग्राम पंचायत पिपराडाड़, विजयपुरा, नुआंव एवं सेमरा बलुहा में भ्रमण कर जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया। इस दौरान उन्होंने खुद गांवों में इधर-उधर बिखरे प्लास्टिक को बीन कर बोरी में एकत्रित किया l साथ ही ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए वैकल्पिक उपाय अपनाने का संदेश दिया।

ग्रामीणों ने अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता करते हुए प्लास्टिक उन्मूलन संकल्प लिया। इसके अलावा जिला कंसलटेंट विनोद श्रीवास्तव सीखड़ ब्लाक में रहकर प्लास्टिक मुक्त ग्रामपंचायत अभियान को गति दी। साथ ही अपने-अपने ब्लाकों में एडीओ पंचायत, खंड प्रेरक, स्वच्छाग्राही, ग्रामप्रधानों और ग्राम पंचायत सचिव, आरआरसी मैनेजर, सफाई कर्मचारियों ने अपने ग्रामसभाओं में उपस्थित होकर प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। डीपीआरओ ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को ग्रामपंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान को जनता से जोड़ कर प्लास्टिक कचरे को पैसे में बदल कर कमाई का रास्ता बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।