पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश मुठभेड़ में दबोचे
Bijnor News - मुरादाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हुए और एक गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश जारी...

चेंकिग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश फरार हो गया, जबकि तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । शनिवार रात मुरादाबाद रोड गैड़ाजूड की पुलिया कर पुलिस चेकिंग कर रही थी। एक बाइक पर चार सवार निकले तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो लोगों के पैर में गोली लग गई, जबकि दो फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त नदीम निवासी ग्राम पैगम्बरपुर थाना कांठ जनपद मुरादाबाद तथा तहसीन उर्फ नूर निवासी मौ. काजीपुरा थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद के पैरों में गोली लगी।
अभियुक्त फरीद निवासी ग्राम काजीपुरा थाना सिविल लाइन्स, जनपद मुरादाबाद को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जिशान फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने मुकदमा लिखे जाने की पुष्टि की। सुत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त बदमाश आस पास के कई जिलों में हुई लूट की घटना में शामिल बताए जा रहे हैं जिसकी जांच की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।