Police Arrest Criminals After Gunfire During Checkpoint in Moradabad पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश मुठभेड़ में दबोचे , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Arrest Criminals After Gunfire During Checkpoint in Moradabad

पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश मुठभेड़ में दबोचे

Bijnor News - मुरादाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हुए और एक गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 26 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश मुठभेड़ में दबोचे

चेंकिग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश फरार हो गया, जबकि तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । शनिवार रात मुरादाबाद रोड गैड़ाजूड की पुलिया कर पुलिस चेकिंग कर रही थी। एक बाइक पर चार सवार निकले तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो लोगों के पैर में गोली लग गई, जबकि दो फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त नदीम निवासी ग्राम पैगम्बरपुर थाना कांठ जनपद मुरादाबाद तथा तहसीन उर्फ नूर निवासी मौ. काजीपुरा थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद के पैरों में गोली लगी।

अभियुक्त फरीद निवासी ग्राम काजीपुरा थाना सिविल लाइन्स, जनपद मुरादाबाद को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जिशान फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने मुकदमा लिखे जाने की पुष्टि की। सुत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त बदमाश आस पास के कई जिलों में हुई लूट की घटना में शामिल बताए जा रहे हैं जिसकी जांच की जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।